चमोली के ताइक्वाडों खिलाडियों ने देहरादून में दिखाया दम

Team PahadRaftar

जिले के ताइक्वाडों खिलाडियों ने देहरादून में दिखाया दम।

जिले के होनाहार ताइक्वाडों खिलाडी लगातार अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इन उभरते खिलाडियों ने देहरादून में आयोजित स्टेट ताइक्वाडों चैम्पियनशिप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। ताइक्वाडोें कोच शुभ शाह ने बताया कि 25 व 26 जनू को देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वाडों चैम्पियनशिप में जिले के ताइक्वाडों खिलाडी हुजैफा नाज और एहतेशाम ने सिल्वर मैडल हासिल किया। जबकि ताइक्वाडों खिलाडी माहे तलत, कपिल बिष्ट, रोहित बिष्ट, अंशुल और आशीष ने ब्रांज मैडल हासिल किए। जनपद ताइक्वाडों एसोसिएशन द्वारा जनपद वापसी पर सभी विजेता खिलाडियों का स्वागत करते हुए उज्जव भविष्य की शुभकामनांए दी गई। ताइक्वाडों कोच ने बताया कि खेलों के लिए बच्चों की बीच माहौल तैयार हो रहा है। जिले के खिलाडी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश एवं राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना रहे है।

Next Post

रूद्रप्रयाग में 23 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय में 50 बेड की विशेष सेल होगा तैयार : स्वास्थ्य मंत्री

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ ऊखीमठ। गंभीर बीमारी और आपातकाल स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए अब मैदान के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिले में ही क्रिटीकल केयर ब्लाॅक तैयार होने जा रहा है, जिसमें आधुनिक मशीनों के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सक भी उपलब्ध होंगे। राज्य स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. […]

You May Like