कर्णप्रयाग : सड़क की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार पर अडिग सकंड के ग्रामीण

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : कर्णप्रयाग विकासखंड के सकंड गांव में लोकसभा चुनाव बहिष्कार पर अडिग ग्रामीण।

विकासखंड कर्णप्रयाग के सकंड गांव के ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के बहिष्कार पर अडिग हैं। रविवार को गांववासियों ने गांव में लाटू देवता की सामुहिक पूजा कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में गांव में सड़क सुविधा नहीं तो वोट का बहिष्कार करने का पुनः ऐलान किया गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन हमें आजादी के 76 साल बाद भी सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा गया है। जबकि सड़क सुविधा उपलब्ध कराऐ जाने के लिए ग्राम सभा, गांव के लोग शासन – प्रशासन से पत्राचार करते-करते थक गये हैं। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता दिगम्बर बिष्ट, बीरेंद्र बिष्ट आदि लोगों का कहना है कि सड़क सुविधा न होने से गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, तथा आपातकालीन स्थिति में यदि कोई बीमार हो गया तो बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चुनाव बहिष्कार के संबंध में शासन – प्रशासन को पूर्व में ही अवगत करवाया जा चुका है। लाटू देवता पूजन कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव बहिष्कार ऐलान के अवसर पर दिगम्बर सिंह बिष्ट, बीरेंद्र सिंह बिष्ट, पुजारी दाताराम देवली, नरेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र सिंह चौधरी, रघुवीर सिंह बिष्ट, दलवीर सिंह बिष्ट सहित सभी गांववासी मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : होम वोटिंग के लिए 55 पोलिंग पार्टियों हुई रवाना

चमोली में होम वोटिंग के साथ लोकसभा चुनाव का हुआ आगाज, होम वोटिंग के लिए 55 पोलिंग पार्टियों हुई रवाना, लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत होम वोटिंग के लिए सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से 55 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। चमोली : जिले की तीनों विधानसभा में 86 दिव्यांग और 259 […]

You May Like