चमोली : राज्यस्तरीय एथलेटिक्स के लिए जोशीमठ की महक कवांण एवं श्रृष्टि का हुआ चयन, खुशी की लहर

Team PahadRaftar

राज्यस्तरीय एथलेटिक्स के लिए रा०आ०बा०ई०का० ज्योतिर्मठ की धाविका महक और श्रृष्टि का हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

संजय कुंवर

गोपेश्वर चमोली : शिक्षा विभाग चमोली के सौजन्य से गोपेश्वर स्टेडियम में चल रही जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सीमांत ज्योतिर्मठ प्रखंड की महिला एथलिटों का दमदार प्रदर्शन जारी है।

गोपेश्वर स्टेडियम में हो रहे इन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर -19 केटेगिरी में 200 मीटर दौड़ में जहां राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज ज्योतिर्मठ की स्टार धाविका महक कवाण ने अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते पहला स्थान हासिल किया तो वहीं लम्बी कूद इवेंट्स में भी महक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दूसरी ओर इसी विद्यालय की एक और एथलीट श्रृष्टि ने भी 800 मीटर और 1500मीटर रेस में दोहरी सफलता हासिल करते हुए दोनों इवेंट्स में प्रथम हासिल कर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ज्योतिर्मठ क्षेत्र सहित अपने विद्यालय राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज ज्योतिर्मठ का नाम रोशन किया है। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज ज्योतिर्मठ की एथलेटिक्स कोच सुश्री कविता ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके विद्यालय की दोनों स्टार एथलीट महक और श्रृष्टि के इस दमदार प्रदर्शन से जनपद में विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। हर्ष का विषय ये है की अब ये दोनों एथलीट राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चमोली जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया की अभी एथलीट महक की एक और स्प्रिंट रेस इवेंट्स का फाइनल बुधवार 9 अक्तूबर को होना है, विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला बहुगुणा ने दोनों एथलीट बालिकाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें की इस विद्यालय की एथलीट महक बर्फानी खेलों की गोल्डन क्वीन मानी जाती है, वर्तमान में नेशनल खेलो इंडिया विंटर स्पोर्ट्स के अल्पाईंन स्कीइंग इवेंट्स में गोल्ड मेडलिस्ट भी है और 2025के चाइना विंटर एशियाड में उत्तराखंड से अकेले महक का चयन विंटर एशियाड को नेशनल स्कीइंग टीम में हुआ है।

Next Post

बदरीनाथ : नीलकंठ ट्रैक से विदेशी पर्यटकों का हुआ सफल रेस्क्यू

संजय कुंवर  बदरीनाथ : नीलकंठ ट्रैक पर विदेशी पर्यटक दल का सुरक्षित रेस्क्यू,  बदरीनाथ पुलिस और एसडीआरएफ के जज्बे और सराहनीय भूमिका पर जताया टीम का आभार। योग क्रिया आश्रम बदरीनाथ में एक विदेशी दल, जिसमें ब्राज़ील और स्पेन के 18 सदस्य शामिल थे ने नीलकंठ ट्रैक पर अपने साहसिक […]

You May Like