चमोली जिले में प्रधान उपचुनाव में 13 निर्विरोध निर्वाचित, तीन पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चमोली

प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर उप चुनाव के तहत आज मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। चमोली जिले में प्रधान ग्राम पंचायत के 18 पद विभिन्न कारणों से रिक्त थे। उप चुनाव के लिए 16 ग्राम पंचायतों में ही नामांकन हुआ। देवाल ब्लाक के ग्राम पंचायत चोटिंग तथा नारायणबगड के ग्राम पंचायत गडसीला में किसी ने भी प्रधान पद के लिए नामांकन नही किया। प्रधान ग्राम पंचायत के लिए जिन 16 ग्राम पंचायतों में नामांकन हुआ है, उनमें से 13 ग्राम पंचायत में एक ही नामांकन होने के कारण प्रधान ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि नारायणबगड ब्लाक के ग्राम पंचायत निलाडी तथा पोखरी ब्लाक के ग्राम पंचायत खन्नी और भदौडा में प्रधान ग्राम पंचायत के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। आगामी 29 जून को पूर्वाह्न 8 बजे से कार्य समाप्ति तक संबधित ग्राम पंचायतों के ब्लाक मुख्यालय में मतगणना संपन्न करने के साथ ही निर्वाचन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

ग्राम पंचायत खन्नी में 64.16 प्रतिशत, भदूडा में 76.84 तथा निलाडी में 66.67 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्राम पंचायत खन्नी में 231 महिला व 221 पुरूष सहित कुल 452 मतदाता थे। जिसमें से 160 महिला व 130 पुरूष सहित कुल 290 मतदाताओं ने मतदान किया। ग्राम पंचायत भदूडा में 82 महिला व 95 पुरूष सहित कुल 177 मतदाता थे। जिसमें से 64 महिला व 72 पुरूष सहित कुल 136 मतदाताओं ने मतदान किया। ग्राम पंचायत निलाडी में 122 महिला व 139 पुरूष सहित कुल 261 मतदाता थे। जिसमें से 93 महिला व 81 पुरूष सहित कुल 174 मतदाताओं ने मतदान किया।

Next Post

बदरीनाथ यात्रा पर दिखने लगा मौसम में बदलाव का असर, तीर्थयात्रियों की संख्या में आई गिरावट

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम बदरीनाथ : प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है,जिसका सीधा असर अब चारधाम यात्रा सहित पंच बदरी पंच केदार तीर्थ यात्रा पर पड़ता दिखाई दे रहा है। हालांकि आज बदरीनाथ नेशनल हाईवे आवाजाही हेतु […]

You May Like