उत्तराखण्ड पहाड़ समाचार चमोली : भारतीय वायुसेना का चमोली से ऋषिकेश तक 205 किमी रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन 28 नवंबर से होगा शुरू Team PahadRaftar November 27, 2024 संजय कुंवर चमोली : भारतीय वायु सेना का चमोली से ऋषिकेश तक 205 किमी का रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन 28 नवम्बर से होगा शुरू। भारतीय वायु सेना समय-समय पर अपने सैनिकों को राफ्टिंग का प्रशिक्षण देती रहती है। उसी संबंध में सेना ने अपना एक लंबा एक्सपीडिशन जोकि चमोली से ऋषिकेश तक लगभग 205 किमी का होगा। यह एक्सपीडिशन 28 नवंबर को चमोली से शुरू होगा। इसमें कुल 13 सैनिक व 1 अफसर मौजूद हैं। इससे वायु सेना ही नहीं देश के अन्य लोगों को इस कठिन नदी में राफ्टिंग, पर्यटकों के संसाधन व सेना को विभिन्न आपदाओं में बचाव करने जैसा अनुभव मिलेगा। इस राफ्टिंग प्रशिक्षण का संचालन विंग कमांडर विजय भट्ट, सार्जेंट गौरव व सार्जेंट खत्री की देखरेख में चल रहा है।