चमोली : भारतीय वायुसेना का चमोली से ऋषिकेश तक 205 किमी रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन 28 नवंबर से होगा शुरू

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

चमोली : भारतीय वायु सेना का चमोली से ऋषिकेश तक 205 किमी का रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन 28 नवम्बर से होगा शुरू।

भारतीय वायु सेना समय-समय पर अपने सैनिकों को राफ्टिंग का प्रशिक्षण देती रहती है। उसी संबंध में सेना ने अपना एक लंबा एक्सपीडिशन जोकि चमोली से ऋषिकेश तक लगभग 205 किमी का होगा। यह एक्सपीडिशन 28 नवंबर को चमोली से शुरू होगा। इसमें कुल 13 सैनिक व 1 अफसर मौजूद हैं। इससे वायु सेना ही नहीं देश के अन्य लोगों को इस कठिन नदी में राफ्टिंग, पर्यटकों के संसाधन व सेना को विभिन्न आपदाओं में बचाव करने जैसा अनुभव मिलेगा। इस राफ्टिंग प्रशिक्षण का संचालन विंग कमांडर विजय भट्ट, सार्जेंट गौरव व सार्जेंट खत्री की देखरेख में चल रहा है।
Next Post

ऊखीमठ : द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम को लेकर हक-हकूकधारियों ने बीकेटीसी पर लगाए उपेक्षा के आरोप, धाम में स्नानागार के अभाव में महिला तीर्थयात्रियों को होती परेशानी

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : पंच कार्यवारियान हक – हकूकधारी समिति मद्महेश्वर धाम गौण्डार ने बदरी – केदार मन्दिर समिति पर द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मद्महेश्वर धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या व मद्महेश्वर धाम की आय में प्रति वर्ष भारी […]

You May Like