संजय कुंवर
चमोली : गोपेश्वर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा – कांग्रेस के साथ निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। यहां भाजपा – कांग्रेस को निर्दलीय प्रत्याशी ने जबरदस्त टक्कर देकर मुकाबले को रोमांचक बनाया हुआ है।
भगवान गोपीनाथ की भूमि गोपेश्वर में पालिका परिषद अध्यक्ष पद को लेकर घमासान मचा हुआ है। यहां भाजपा से पूर्व पालिका अध्यक्ष संदीप रावत ( बबलू) भाई मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस के टिकट पर युवा नेता प्रमोद बिष्ट चुनाव लड रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी युवाओं की धड़कन अनूप (अंकोला) पुरोहित मैदान में डटे हुए हैं।
जिले की सबसे बड़ी और मुख्यालय की पालिका में लगभग 13 हजार मतदाता हैं, जो तीनों प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे। भाजपा प्रत्याशी पूर्व पालिका अध्यक्ष जहां भाजपा की मजबूत अनुशासित कार्यकताओं के साथ नगर के सभी वार्डों में घर – घर जाकर जन समर्थन मांग रहे हैं और पूर्व पालिका अध्यक्ष रहते किए गए विकास कार्यों के दम पर जनता से वोट मांग रहे हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद बिष्ट भी कांग्रेस के सच्चे सिपाहियों के साथ नगर वार्डों में भ्रमण कर आशीर्वाद मांग रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी अंकोला पुरोहित भी अपने समाजिक कार्यों और युवाओं के बीच जबरदस्त पकड़ को लेकर जनसंपर्क कर रहे हैं। अब देखना है कि जनता किस प्रत्याशी पर अपना भरोसा जताती है। फिलहाल मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प बना हुआ है।