पीपलकोटी : वॉलीबॉल में गोपेश्वर ने देहरादून को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : बंड विकास मेले में राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोपेश्वर की टीम ने रोमांचित मैच में देहरादून की टीम को 29-27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरा सैट में देहरादून और उधम सिंह नगर के बीच सेमीफाइनल के लिए कड़ा मुकाबला चल रहा है।

Next Post

जोशीमठ: बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद मौसम हुआ खुशनुमा

संजय कुंवर बदरीनाथ : भू-बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद अब मौसम खुशनुमा हो चला है, लेकिन बदरी पुरी ने पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। देव दर्शनी से लेकर माणा मणि भद्रपुर के चारों ओर जहां नजर दौड़ाएं सफेद बर्फ […]

You May Like