चमोली : पोखरी में मेरी माटी मेरा देश अभियान पर वीरों के नाम का शिलापट स्थापित कर किया पौधरोपण

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : मेरी माटी मेरा देश अभियान मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पंचायत पोखरी द्वारा वीर सैनिकों के नामों के शिलापट की स्थापना की गई। वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत में वृहद वृक्षारोपण किया गया और पंचप्रण शपथ के तहत मिटटी लेकर पंचप्रण शपथ ली गई।

कार्यक्रम में झण्डारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान भी गाया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी संतोष पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पन्त सहित विद्यालयी छात्र – छात्राएं एवं सरकारी एवं गैरसरकारी विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।वहीं खण्ड विकास अधिकारी नारायणबगड आरसी अमोली ने बताया कि नारायणबगड ब्लॉक के ग्राम पंचायत सणकोट, नाखोली, जाख, पैठाणी व बमियाला में शिला फलकम स्थापना के साथ अन्य कार्यक्रम किए गए।

Next Post

चमोली : जिले में 24 गांवों के 382 परिवारों के विस्थापन व पुनर्वास के लिए1574.55 लाख अवमुक्त, इन गांवों के विस्थापन के लिए भूमि चिन्हित की कार्यवाही जारी

गोपेश्वर : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से विस्थापन और पुनर्वास के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन प्रभावित परिवारों को भवन निर्माण हेतु धनराशि जारी की गई है, उनके भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाएं। पुनर्वास कार्यों के लिए […]

You May Like