गोपेश्वर : प्रभारी जिलाधिकारी अभिनव शाह ने विकास भवन में पीएम स्वनिधि योजना के तहत गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक ली। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को शीघ्र ही नगरपालिका में कैंप आयोजित कर स्ट्रीट वेंडर की प्रोफाइलिंग तैयार करने और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों का चयन कर योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सिटी मिशन मैनेजर सुरेन्द्र पंवार ने बताया कि यह योजना अभी नगर पालिका गोपेश्वर में चलायी जा रही है जिसमें नगरपालिका के 207 स्ट्रीट वेंडर व उनके परिवारों की सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग तैयार की जानी है। तत्पश्चात पात्र स्ट्रीट वेंडर व उनके परिवार के सदस्यों को केंद्र पोषित 8 योजनाओं वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा बीमा योजना, मातृ वंदना योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, भवन निर्माण श्रमिकों हेतु पंजीकरण, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम जन ज्योति बीमा योजना से जोडकर लाभान्वित किया जाएगा।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह,एसीएमओ वीपी सिंह सहित योजना से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।