बादल फटने से भारी तबाही, 40 मीटर बही सड़क, अलग – थलग पड़े वाण और कुलिंग गांव की 3 हजार की आबादी थराली-वाण नंदा देवी राजजात मार्ग किमी 37 में नेस्तनाबूत 5 गांव की पेयजल लाइन तबाह, पानी का संकट ब्रह्मताल के निचले हिस्से में फटा बादल
चमोली / वाण : 22 अगस्त की देर रात को हुई भारी बारिश ने देवाल घाटी के सुदूरवर्ती गांवों में जमकर तबाही मचाई है। देर रात ब्रह्मताल के निचले हिस्से में बादल फटने से लोहजांग से आगे छ्जेली नामक स्थान पर थराली-वाण नंदा देवी राजजात मार्ग किमी 37 को नेस्तनाबूत कर दिया है। उक्त सड़क का 40 मीटर हिस्सा बह गया है जिससे वाण और कुलिंग गांव की 3 हजार की आबादी का संपर्क देश दुनिया से कट गया है। दोनो गांव देश दुनिया से अलग थलग पड़ गए हैं। यही नहीं बादल फटने से 5 गांव की पेयजल लाइन भी बह गई है जिससे ग्रामीणों के सामने पानी का संकट गहरा गया है।
लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : तहसील प्रशासन व खनन माफियाओं के बीच गठजोड़ बन्धन होने से मदमहेश्वर घाटी में मध्य बहनें वाली मधु गंगा में अवैध खनन का करोबार दिन दहाड़े खूब फल – फूल रहा है। तहसील प्रशासन की सह पर खनन माफियाओं ने मधु गंगा के सीने को छलनी […]