चमोली : बिना पर्यावरण स्वीकृति के संचालित हॉट मिक्स प्लांट को किया सीज

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

पोखरी : आरजीबीएल कम्पनी द्वारा बिना पर्यावरण स्वीकृति के पोखरी कर्णप्रयाग सड़क मार्ग पर लगाया गया हाट मिक्सिंग प्लांट उपजिलाधिकारी के आदेश पर खनन अधिकारी व नायब तहसीलदार ने किया सीज।

विकास खण्ड के तहत लोक निर्माण विभाग के अधीन 27 किमी पोखरी – कर्णप्रयाग मोटर पर 17 करोड़ रुपये की लागत से अंध मोड़ों का कटान, चौड़ीकरण, सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य आरजीबीएल कम्पनी के द्वारा विगत दो वर्षों से किया जा रहा है। लेकिन कम्पनी की लापरवाही और धीमी कार्य प्रणाली के कारण 4 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च होने के बाद भी एक तिहाई कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। कार्य को शीघ्र पूरा करने,कार्य की निम्न गुणवत्ता, कार्य में लापरवाही, धीमी कार्य प्रणाली, कार्य को शीघ्र पूरा करने सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रमुख प्रीती भण्डारी , व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा,बगथल के प्रधान ललित मिश्रा, बीर सिंह कण्डारी ,डा मातवर सिंह रावत ,पूर्व पार्षद बिष्णु प्रसाद चमोला , संतोष चौधरी,णहिधर पंत प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा,सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा जा चुका है। लेकिन कम्पनी के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। हद तब हो गयी जब इस सड़क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य करने के लिए कार्यदाई संस्था आरजेबी कम्पनी द्वारा विना पर्यावरण क्लीयरेंस के ही हाट मिक्सिंग प्लांट लगाया गया। जिसे उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता के आदेश पर खनन अधिकारी चमोली नाजिया और नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह गुसाईं ने जांच कर सीज किया गया। जिससे इस सड़क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य रुक गया है ।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का कहना है कि इस मामले में विभाग द्वारा कार्यदाई संस्था आरजीबीएल कम्पनी को पत्र लिखा जा रहा है।
कि यह बड़े खेद का विषय है कि आज तक आपके द्वारा हाट मिक्सिंग प्लांट के लिए पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं लिया गया जिससे कार्य बाधित हो रहा है।आप तुरंत हाट मिक्सिंग प्लांट के लिए पर्यावरण क्लीयरेंस लेकर डामरीकरण का कार्य शुरू करें। इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी वरना आपके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Next Post

ऊखीमठ : लक्ष्मण शक्ति मंचन देखकर दर्शक हुए भाव - विभोर

लक्ष्मण शक्ति मंचन देखकर दर्शक हुए भाव – विभोर लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : अगस्त्य ऋषि की पावन तपस्थली में हिमालयन वीरांगना संस्था के तत्वावधान में महिला श्री रामलीला समिति अगस्त्यमुनि के द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन के नवम दिवस का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि लोक गायक एवं शिक्षा के क्षेत्र […]

You May Like