चमोली : आपदा से कोंजपोथनी व काणा गांव में भारी तबाही, नौ परिवारों ने ली दूसरे घरों में शरण, दर्जनों मवेशियां दबी, जिला मुख्यालय से 20 किमी दूरी पर प्रभावित गांव का प्रशासन ने चार दिन बाद भी नहीं ली सुध, खाद्यान्न संकट पैदा!

Team PahadRaftar

अरूण राणा की खास रिपोर्ट

गोपेश्वर : दशोली ब्लाक के कोंज पोथनी, काणा गांव में बादल फटने से भारी नुक़सान, आदा दर्जन गाय मलवा में बहे, लोगों के घरों में घूसा मलवा, दूसरों के घरों में ली शरण, जिला मुख्यालय से 20 किमी की दूरी पर गांव लेकिन प्रशासन चार दिन बाद भी नहीं ले पाया प्रभावितों की सुध, गांव में खाद्यान्न संकट गहराया।

चमोली जिला मुख्यालय से 20 किमी दूरी पर स्थित कोंजपोथनी व काणा गांव में रविवार की रात्रि में बादल फटने से भारी नुक़सान हुआ है।

ग्रामीणों के कही घरों में मलवा घुस गया है और कुछ गौशाला और दर्जनभर मवेशियां मलवे में बह गए हैं। गांव का विद्यालय व पंचायत घर भी मलवे में जमींदोज हो गए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता कठैत ने बताया कि बादल फटने से गांव में भारी नुक़सान पहुंचा है। लोगों ने रात में भागकर जान बचाई। अब नौ परिवार दूसरों के घरों में शरण लिए हुए हैं। दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं, जिनमें कुछ वाहनों को भी नुकसान हुआ है। आपदा के चार दिन बाद भी 20 किमी से प्रशासन अभी तक ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचा है। न ही कोई जनप्रतिनिधि यहां पहुंचा है। गांव में खाद्यान्न संकट पैदा हो गया है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। ग्रामीणों में मायूसी और दहशत बना हुआ है।

 

Next Post

चमोली : पहाड़ में जीवन बचाने का संकट, गर्भवती महिला को बलियों को पार कर पहुंचा अस्पताल

पहाड जैसी दुश्वारियां, जान हथेली पर रखकर ग्रामीणों नें गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल,बल्लियों के सहारे बंधी है जीवन की डोर, मुसीबत में जन, सांसत में जान देवाल / चमोली भारी बारिश ने पूरे पहाड़ में मुसीबतें बढ़ा दी है। इस अवधि में गर्भवती महिला और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाना […]

You May Like