केएस असवाल
गौचर : जनपद चमोली के गौचर में सातवें बैक के रूप में बुधवार को एचडीएफसी ने उत्तराखंड की 112 वीं ग्रामीण शाखा का शुभारंभ कर दिया है।
पालिका क्षेत्र में अब तक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक,जिला सहकारी बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक के अलावा उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा ही संचालित हो रही थी। बुधवार को एचडीएफ सी बैंक ने भी उत्तराखंड की 112 वीं ग्रामीण शाखा का शुभारंभ कर दिया है। शाखा का शुभारंभ बैंक के ग्रुप हेड आशीष पार्थसारथी ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर ग्रुप हेड के साथ ही उत्तराखंड बैंकिंग हेड बकुल सिक्का के अलावा उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश रूरल बैंक हेड अखिलेश कुमार राय के साथ ही 66 आरसीसी के प्रभारी कमान अधिकारी पीके बहेरा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर ग्रुप हेड ने बैंक से सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक उत्तराखंड राज्य में एचडीएफ सी बैंक की 111 शाखाएं संचालित हो रही थीं।
जनपद चमोली के गौचर में इस बैंक की शाखा खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जिसे आज बैंक की शाखा खोलकर जनता की मांग पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक सभी प्रकार के ऋणों के अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा। शाखा प्रबंधक संजय सिंह चौहान ने बताया कि पहले दिन 25 लोगों ने बैंक में खाता खोला है। इस अवसर पर क्लस्टर हेड विपिन कुमार त्रिपाठी, अमित त्यागी, सिद्दार्थ सुजवाल, अंकित गोयल के साथ ही व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, सुरेंद्र सिंह कनवासी, त्रिभुवन भंडारी, कल्याण सिंह बिष्ट, पनाई महिला संगठन अध्यक्ष सुषमा चौहान, मुन्नी देवी, राजेश्वरी देवी, सुशीला देवी व साधना बिष्ट आदि कई लोग मौजूद रहे।