थराली : शॉर्ट सर्किट होने से दादी व पोती की मौत

Team PahadRaftar

चमोली : तहसील थराली अन्तर्गत ग्वालदम स्टेट के पाटला तोक में शार्ट सर्किट होने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 06 बजे करीब ग्वालदम स्टेट के पाटला तोक के आवासीय भवन में शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी। मौके पर घर में पांच लोग मौजूद थे। आग से झुलसने से हरमा देवी उम्र 80 वर्ष पत्नी स्व नारायण सिंह व अंकिता गडिया उम्र 10 वर्ष पुत्री दिनेश गड़िया की मृत्यु हो गयी। वहीं अपनी माता और पुत्री को बचाने में दिनेश गडिया भी आंशिक रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना के तुरन्त बाद डीडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। मामला नियमित पुलिस के क्षेत्राधिकार में होने के फलस्वरूप पंचायतनामा आदि की कार्यवाही पुलिस द्वारा करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्णप्रयाग भेजा गया है। वहीं मौके पर तकनीकी टीम को भेजा गया है जो शार्ट सर्किट के कारणों की जांच करेगी।

Next Post

ज्योतिर्मठ : हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली के नेत्र जांच शिविर में उमड़ी भारी भीड़ 

ज्योतिर्मठ : हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली के नेत्र जांच शिविर में उमड़ी भारी भीड़  संजय कुंवर, जोशीमठ जनपद चमोली के अंतिम सरहदी नगर ज्योतिर्मठ में नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों के लिए श्री हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली के सौजन्य से शुक्रवार 7 मार्च को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर […]

You May Like