केएस असवाल
चमोली : अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में चमोली जनपद के मंदिरों व तीर्थो में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और नगर पालिकाओं द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। शुक्रवार को कर्णप्रयाग के कर्ण मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम कर्णप्रयाग क्षेत्र की महिलाओं ने अलकनन्दा व पिण्डर के संगम से जल लेकर उमा देवी मंदिर, मुख्य बाजार होते कर्ण मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। तत्पश्चात् कर्ण मंदिर में स्थानीय महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया और आईटीबीपी के जवानों ने मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत नगर पंचायत नन्दप्रयाग द्वारा शक्तिपीठ दशमद्वार कालीमठ में, थराली नगरपंचायत द्वारा राड़ीबगड के भैरव मंदिर एवं शिवालय में नगर पंचायत पोखरी द्वारा मुंडा देवता मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।वहीं नन्द प्रयाग में रिवर राफ्टिंग का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय राफ्टिंग प्रशिक्षण में जनपद के 19 युवक और 6 युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। राफ्ट के माध्यम स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।