चमोली : नाबालिग बेटे को वाहन देना पड़ा महंगा, गोपेश्वर पुलिस ने सीज कर काटा 38,500 रुपये का चालान
जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए अब चमोली पुलिस अलर्ट मोड़ में दिखाई दे रही है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस द्वारा चैंकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मंगलवार को गोपेश्वर थाना क्षेत्रान्तर्गत व0उ0नि0 दिनेश पंवार द्वारा वाहन संख्या UK 07 BX 6950 को रोक कर चेक किया गया तो पाया कि एक नाबालिक वाहन चालक चला रहा था।नाबालिक वाहन चालक के अभिभावक को थाने बुला कर नाबालिक को उनके सुपुर्द किया गया तथा नाबालिक वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 38,500 रूपए का चालान कर वाहन को सीज किया गया। और अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना दें।