चमोली/ गौचर : मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को दी भावभीनी विदाई
केएस असवाल
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला को स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गई। डायट सभागार में आयोजित विदाई कार्यक्रम में डायट के सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे।
गौरतलब है कि चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरौला का स्थानांतरण प्रधानमंत्री पोषण योजना में संयुक्त निदेशक के पद पर देहरादून हुआ है। विगत दिवसों में जिला मुख्यालय में विदाई समारोहों के बाद आज मुख्य शिक्षा अधिकारी की विदाई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दी गई , विदाई समारोह में को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पर उनका कार्यकाल बेहतरीन रहा है उनके द्वारा बहुत से नवाचारी कार्यक्रम चलाए गए, जिनमें नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का विद्यालयों में आयोजन,ढोल वादन कार्यक्रम आदि प्रमुख रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पर उनका कार्यकाल जनपद में दशकों तक याद रखा जाएगा।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सेवारत प्रशिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष लखपत सिंह बर्त्वाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के तौर पर डायट के साथ उनके सहयोग की भरपूर प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि विगत 3 वर्षों में हमेशा मुख्य शिक्षा अधिकारी का सहयोग संस्थान को मिला जिसके कारण वह कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन कर सके।
सम्मान समारोह में अपनी बात रखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरौला में कहा कि चमोली जनपद में 3 वर्षों का कार्यकाल उनके जीवन का स्वर्णिम कार्यकाल रहा है जितना सहयोग जनपद में उनको शिक्षकों ,अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा मिला उसी के बदौलत वे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सके। वे मुख्यतः खेल, संस्कृति, भाषा और सामान्य ज्ञान पर फोकस करते रहे जिसका नतीजा उन्हें विभिन्न आयोजनों में प्राप्त होता रहा, चमोली जनपद भौगोलिक रूप से विकट होते हुए व संचार सुविधाओं के अभाव के बावजूद कई कार्यक्रमों में हमेशा अव्वल रहा
कार्यक्रम में विदाई समारोह में डॉक्टर कमलेश मिश्रा, बचन लाल, अनुज नेगी, सुमन भट्ट, सुबोध डिमरी ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन नियोजन विभाग के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कठैत द्वारा किया गया, कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीकांत पुरोहित, जीत सिंह टम्टा,प्रदीप नौटियाल, रविंद्र बर्त्वाल, योगेंद्र बर्त्वाल, सुबोध डिमरी, नीतू सूद, श्रेया कंडारी, ममता रावत, मनोज धपवाल , महेंद्र नेगी, रमेश चंद्र, नंदन सिंह नेगी मौजूद रहे।