वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण मैठाणी से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की बातचीत में बोले बलूनी
बस 8 से 9 महीनों का करें इंतजार गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा : सांसद बलूनी
दिल्ली/ चमोली : गढ़वाल सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का कहना है, कि चुनावों के दरमियान हमने जितने भी वादे किए हैं उन्हें पूरा भी करेंगे। यह बात उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हुई एक खास भेंट के दौरान कही।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने बातचीत के दरमियान बताया, कि बस थोड़ा सा इन्तजार कीजिएगा गढ़वाल क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होने वाले हैं। सांसद बलूनी के इस दावे पर जब मैंने उनसे पूछा कि
यह विकास धरातल पर कब उतरता दिखाई देगा आपके क्षेत्र की जनता को, और उसका प्रारूप क्या – क्या होने वाला है! मतलब कि, किस – किस क्षेत्र में विकास होगा ?
सांसद बलूनी ने बताया, कि आपको विकास जमीन से लेकर आसमान की बुलंदियों तक फैला नजर आएगा।
मैंने कहा जैसे ?
तो बलूनी बोले, रेल, सड़क और हवाई यातायात के क्षेत्र में उत्तराखंड.. खासकर हमारा संसदीय क्षेत्र गढ़वाल अव्वल स्थान लेने वाला है। ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेलमार्ग का कार्य बड़ी तेजी किया जा रहा है। इसी तरह राष्ट्रीय सड़क राजमार्ग के साथ – साथ यात्रा के वैकल्पिक मार्गो को सुधारा जा रहा है। पर्यटन और तीर्थाटन व्यवसाय किसी भी दशा में प्रभावित न हो, स्थानीय लोगों के व्यवसाय और रोजगार निरंतर जारी रहे उसके लिए केंद्र में मोदी जी, उत्तराखंड में धामी जी की सरकार मिलकर जबरदस्त कार्य कर रहे हैं।
सुधरेगी यात्रा मार्गो की स्थिति
ऋषिकेश से बदरीनाथ केदारनाथ यात्रा मार्ग के उन तमाम स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां-जहां पर वर्षाकाल में भूस्खलन या भू-धंसाव के कारण नेशनल हाईवे बाधित हो रहे हैं और यात्रा मार्ग बाधित होने के कारण, देश विदेश से राज्य में आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन अब जिस तरह की कार्ययोजना मंत्रालय के साथ की गई मन्त्रणा के पश्चात आप हम सबके सामने आने वाली है वह शत – प्रतिशत समस्या का समाधान कर लेगी ऐसा मुझे पूरा यकीन है।
बलूनी जी ऐसी क्या कार्य योजना बन रही है कुछ तो खुलासा करेंगे आप ?
मुस्कराते हुए सांसद बलूनी बोले, जरूर आपको ब्रेकिंग न्यूज मिलेगी, लेकिन थोड़ा इंतजार के बाद। फिलहाल मैं इतना ही बताऊंगा कि तमाम लैंड स्लाइड से छुटकारा पाने की दिशा में योजना पर काम तेजी से हो रहा है, और समस्या का बड़ा समाधान सुरक्षित सुरंगों से ही संभव है।
ऋषिकेश से शिवपुरी तक लगने वाले भारी जाम से मिलेगा छुटकारा
सांसद अनिल बलूनी ने बातचीत में आगे कहा कि, आज हमारे सामने मुँहबाए सबसे बड़ी समस्या हैं, ऋषिकेश से शिवपुरी तक लगने वाला भारी जाम। जिस कारण स्थानीय लोगों के अलावा देशी विदेशी पर्यटकों का समय भी बर्बाद हो रहा है। जिसका कहीं न कहीं नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन हमने इस दिशा में भी काम करना शुरू कर दिया है। भारत सरकार की मदद से जल्दी ही उक्त क्षेत्र में नया मार्ग विकल्प के तौर पर तैयार करने की योजना बन रही है, जल्दी ही परिणाम आपके सामने होंगे, बस 8 से 9 महीनों का इन्तजार कीजियेगा योजना धरातल पर मूर्त रूप लेती नजर आएगी । और फिर ऋषिकेश में बॉटल नेक की समस्या से सभी को हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा ।
पौड़ी की में बढ़ेगी अप्रत्याशित रूप से पर्यटकों की आमद
सांसद जी पौड़ी एक ऐसा जिला, एक ऐसा नगर… जहां से अनेकों बड़े नेता व अधिकारी देश प्रदेश को मिले हैं! फिर भी पौड़ी कि दशा बिगड़ती जा रही है ऐसा क्यों? क्या अब पौड़ी की जनता आपसे उम्मीद करे कि बलूनी इसमें सुधार कर पाएंगे?
पौड़ी के कायाकल्प की शुरूआत हो चुकी है। जनता ने मुझे चुना है तो मैं भी जनता के विश्वास को कम नहीं होने दूंगा। इसी क्रम में आपको बताना चाहूंगा कि पौड़ी स्थित तारामंडल के विस्तारिकरण और उसके वृहद विकास के लिए बजट 20 करोड़ से बढ़ाकर 70 करोड़ कर लिया गया है।
सांसद अनिल बलूनी ने बताया, कि वैज्ञानिक अन्वेषण, सांस्कृतिक समृद्धि एवं पर्यटन विकास के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण कदम है। देश विदेश के शोधार्थी पौड़ी आएँगे। साथ ही पर्यटकों की चहल – पहल से पौड़ी की रौनक बढ़ेगी और पर्यटन व्यवसाय तेजी फलने फूलने लगेगा । मेरा सपना, मेरा विजन है कि पौड़ी पहाड़ की सभ्यता और संस्कृति का भी केंद्र बने, जल्दी ही एक पर्वतीय संग्रहालय भी यहां पर देशी विदेशी पर्यटकों के अलावा शोधार्थीजनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
गढ़वाल के छोटे – छोटे कस्बे जुड़ेंगे उड़ान योजना से
आपने बात की, कि गढ़वाल में जमीन से लेकर आसमान तक विकास दिखाई देगा , जमीन की कुछ बातें तो आपने बता दीं लेकिन आसमान में कैसा विकास होगा?
उड़ान योजना के अंतर्गत आपको बहुत जल्दी छोटे – छोटे कस्बे जुड़े मिलेंगे, पहले चरण में लैंसडाउन, जोशीमठ, पौड़ी होंगे फिर रुद्रप्रयाग, चमोली एवं टिहरी के अन्य महत्वपूर्ण कस्बों को भी चिन्हित किया जाएगा। गौचर हवाई पट्टी को और अधिक विस्तार कैसे दिया जा सकता है उस दिशा में भी तेजी कार्य चल रहा है।
नए यात्रा पड़ावों को किया जाएगा विकसित
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने इस भेंट वार्ता के दौरान बताया कि विगत कुछ सालों से चारधाम यात्रा में भारी इजाफा हुआ है और आगे भी होता जाएगा। यात्रियों की भारी संख्या से धामों में अव्यवस्था न फैले और न ही किसी एक ही शहर / नगर क्षेत्र में यात्रा को रोके जाने पर ज्यादा दबाव पड़े उसके निदान के लिए यात्रा मार्गो पर यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं से सुसज्जित नए यात्रा पड़ाव विकसित किए जाएंगे। ऐसा करने से छोटे – छोटे कस्बे भी बाजारों की शक्ल ले लेंगे, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा और लोगों की आर्थिकी में भी सुधार होगा।
मैठाणा सैकोट का होगा सामूहिक विकास, क्षेत्र प्रस्ताव मिले तो जल्दी होगा काम
अंत में, मैंने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के समक्ष मैठाणा और सैकोट के साझा विकास की बात रखी।
यह दोनों गांव बीच में अलकनंदा नदी होने के कारण जुदा हैं, वरना दोनों गांवो में हमेशा से सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में सामूहिक साझेदारी रही है।
चर्चा के दौरान सांसद अनिल बलूनी ने आश्वासन दिया, कि वह गढ़वाल क्षेत्र भ्रमण के दौरान जरूर इस क्षेत्र का दौरा करेंगे और दोनों क्षेत्रों के सामूहिक विकास की दिशा में पूरा योगदान भी देंगे। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता से दोनों गांवो के बीच सड़क एवं पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव मिल जाएगा तो शीघ्र ही उसे संबंधित मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत कर लिया जाएगा। सांसद अनिल बलूनी के संज्ञान में दिया गया, कि मैठाणा को वर्तमान में मॉडल विलेज़ के रूप में चुना गया है। जिलाधिकारी चमोली द्वारा मैठाणा के विकास हेतु अपने सभी विभागों सहित गांव का गहन दौरा एंव निरिक्षण कर चुके हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी के समक्ष भी ग्रामीणों द्वारा सैकोट और मैठाणा के बीच पुल निर्माण की बात रखी है, और इस बात से भी अवगत कराया कि पूर्व में मैठाणा मेले में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पुल निर्माण की घोषणा कर चुके थे।
सांसद बलूनी ने कहा, कि मेरा एक ही मकसद है.ज्यादा से ज्यादा जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाना, और इसी दिशा में, मैं लगातार आगे बढ़कर काम कर रहा हूं।