चमोली : श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब में हुई ताजा बर्फबारी

Team PahadRaftar

श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब में हुई ताजा बर्फबारी

संजय कुंवर

हेमकुंड साहिब : सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में आज दोपहर बाद तेज आंधी और धूल भरी हवाओं के साथ मौसम का मिजाज बदल गया, चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों मे इस मौसम के बदले मिजाज के चलते जून माह में बर्फबारी देखने को मिली है। चिनाप घाटी सहित लोकपाल घाटी में स्थित हिंदू सिक्ख धार्मिक स्थल उच्च हिमालई तीर्थ श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं को आज दोपहर बाद ताजा बर्फबारी देखने को मिली, करीब 15, 500फीट की ऊंचाई पर स्थित लोकपाल श्री हेमकुंड साहिब धाम में आई बर्फबारी को देख श्रद्धालु अभीभूत हो गए।

आप इन तस्वीरों में देख सकते है किस तरह उच्च हिमालई सप्त श्रृंग पर्वत चोटियों के मध्य बसे श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब में आज बर्फबारी हुई है। मैदानी इलाकों में जहां लोग गर्मी और लू से बेहाल हो गए हैं वही श्री हेमकुंड साहिब धाम में इस तरह प्रकृति की अनमोल धरोहर के दर्शन श्रद्धालुओ को देखने को मिल रहे है,वहीं बदरीनाथ धाम सहित छेत्र के निचले इलाकों में भी हल्की बारिश होने से सीमांत क्षेत्र जोशीमठ,औली, में तापमान में काफी गिरावट आ गई है,शाम को जोशीमठ औली क्षेत्र में ठंडी सर्द हवाओं के चलने से लोगों को तपिश भरी गर्मी से जरूर निजात मिली है वही हल्की बारिश से सीमांत के किसानों को भी थोड़ा राहत जरूर मिली है।

Next Post

ऊखीमठ : गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीरी में चोरों ने तोड़े ताले, जांच शुरू

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  रुद्रप्रयाग – गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीरी में विगत दिनों रात्रि के समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व निजी भवनों के ताले तोड़कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। एक ही रात में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों […]

You May Like