चमोली : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बमोथ गांव में जनता को संबोधित करते हुए लखपत बुटोला को मांगे वोट

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

चमोली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ विकासखंड पोखरी के अंतर्गत गंगा घाटी के गांव रानौ और न्याय पंचायत केन्द्र मुख्यालय बमोथ में पार्टी के प्रत्याशी लखपत बुटोला समर्थन में प्रचार करते हुए उन्हें विधायक बनाने की अपील की है।

ग्राम पंचायत बमोथ के पंचायत भवन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा कि समय बदलेगा। जनता जनार्दन 2027 में फिर से कांग्रेस को लाएंगे। तब यही कांग्रेस के युवा नेता 2023 तक अपने सभी सीमांत गांवों की कम से कम औसत आमदनी को पांच से सात लाख तक पहुंचाएंगे। उस समय गांव खुशहाली के प्रतीक होंगे। उन्होंने कहा कि हम आप सबके पास लखपत बुटोला को वोट मांगने आये हैं। लखपत बुटोला एक ईमानदार, स्वच्छ छवि और कर्मठ कार्यकर्ता हैं। वह आप सब की राय मसबिरा के अनुसार ही कार्य करेगा।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, सभा का संचालन कर रहे देवी दत्त कुनियाल ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी को दलबदलू, अवसरवादी उम्मीदवार बताया और कहा कि यह व्यक्ति अपने निजी स्वार्थ के लिये जनता से छलावा करता है। आज उसी का परिणाम है कि जनता पर यह अनावश्यक चुनाव थोपा गया है। उन्होंने ऐसे अवसरवादी व्यक्ति से सावधान रहने तथा उनके बहकावे में न आने और अपना वोट योग्य प्रत्याशी लखपत बुटोला को देने की अपील की है। इससे पूर्व बमोथ के जुझारू नेता महेश नेगी और राजकुमार ने भी राजेंद्र भंडारी को दलबदलू और धोखेबाज बताते हुऐ कहा कि इस बार हम सभी लोंग यहां से लखपत बुटोला को ही वोट देंगे।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस हरी सिंह रावत, पूर्व प्रमुख कर्णप्रयाग कमल सिंह रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस रूद्रप्रयाग ईश्वर बिष्ट, परीक्षित सती (सोनू), पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष राजेश्वरी नेगी, अनिल कुमार, लक्ष्मण सिंह रावत, रोहित नेगी, जीतेन्द्र डोभाल, देवेन्द्र खत्री, नगर अध्यक्ष कर्णप्रयाग महेश खंडूड़ी, जगदीश कनवासी, मदन लाल टम्टा, सुनील कुमार, सुनील पंवार, नरेन्द्र नेगी, मनोज नेगी, गुलाब सिंह कंडारी, बृजमोहन भट्ट, नरेन्द्र भंडारी सहित भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, और युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चमोली : बदरीनाथ उपचुनाव में आपदा के मुद्दे भी रहेंगे छाए, नेताओं की बढ़ेंगी परेशानी

संजय कुंवर चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में मौसम भी लेगा नेताओं की परीक्षा। वहीं आपदा प्रभावितों के मुद्दे भी रहेंगे छाए। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव ऐसे समय पर हो रहे हैं, जब मानसून सीजन सर पर बना है, और झमाझम बारिश भी जारी है। ऐसे में नेताओं को […]

You May Like