चमोली : सीमांत में झमाझम बारिश से किसानों को मिली संजीवनी, गर्मी से राहत

Team PahadRaftar

सीमांत में झमाझम बारिश से किसानों को मिली संजीवनी, गर्मी से राहत  

संजय कुंवर

चमोली : पहाड़ों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते लंबे समय के बाद सूबे के अंतिम सरहदी नगर जोशीमठ में आज झमाझम बारिश हुई है। पिछले कई दिनों से तपते पहाड़ और सूखी धरती पर आज की रिमझिम बारिश की फुहारों से नमी लौट आई है। दोपहर बाद हुई इस बारिश ने क्षेत्र के उन्नत शील काश्तकारों की खेती बाड़ी और सेब बागवानी को भी राहत पहुंची है।

वहीं बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब और विश्व धरोहर स्थल वैली ऑफ फ्लावर्स आने वाले तीर्थ यात्रियों और प्रकृति प्रेमियों ने भी इस मौसम की पहली बारिश का जमकर लुत्फ उठाया तो वहीं इस बारिश से क्षेत्र में वनाग्नि से फैली जंगलों की तपिश और पहाड़ों की धुंध से भी निजात मिली है। तो जलते जंगलों और तपते पहाड़ों की तपिश और प्राकृतिक जल स्रोतों के सूखने और पानी की कमी के चलते परेशान वन्य जीव जंतुओं और पक्षियों के लिए भी यह बारिश वरदान साबित हो रही है।

Next Post

नारायणबगड़ : सड़क सुविधा न होने से मुश्किल में लोग, डंडी में उठाकर बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल

केएस असवाल  नारायणबगड़ :  सड़क मार्ग से वंचित गांवों के ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के जीवन में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, खासकर तब जब गांव में कोई बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों को खासा संघर्ष करना पड़ता है। बुधवार को प्रखंड […]

You May Like