चमोली : 19 मार्च को गोपेश्वर में रोजगार मेला आयोजित

Team PahadRaftar

चमोली : गोपेश्वर में 19 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय परिसर चमोली गोपेश्वर में 19 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

रोजगार मेले में सिपैट द्वारा सहायक/मशीन ऑपरेटर के प्रशिक्षण हेतु, शैक्षिक योग्यता दसवीं व आई०टी०आई० उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, कैम्प 108 (कम्यूनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन प्रोग्राम), जिसकी शैक्षिक योग्यता डी फार्मा, बी फार्मा, एएनम, जीएनएम तथा स्नातक, सिक्योरिटी एण्ड इन्टेलिजेंस सर्विसेज लिमिटेड (एस०आई०एस० ) हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दसवीं या समकक्ष एवं स्काईविंग एडवाइजरी प्राइवेट लि०हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि नियोक्ता द्वारा चयन परीक्षा से पूर्व विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी । इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सहित अन्य जानकारी के लिए सेवायोजन विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Next Post

जोशीमठ : पालिका ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत अलकनंदा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान

संजय कुंवर  जोशीमठ : नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ द्वारा नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में 16 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज ज्योतिर्मठ में […]

You May Like