4.7 त्रीवता भूकंप के झटकों से डोली सीमांत की धरती,लोग घरों से बाहर निकले – संजय कुँवर चमोली

Team PahadRaftar

चमोली : 4.7 त्रीवता वाले भूकंप के झटकों से डोली सीमांत की धरती,लोग घरों से बाहर निकले

सीमांत चमोली जिले में जोशीमठ,सूबे के आखिरी नगर जोशीमठ में भी आज सुबह 5 बजकर 58 मिनट और 31 सेकिंड पर भूकंप के जबरदस्त तेज झटके महसूस किए गए। करीब 4 दशमलव 7 त्रीवता के इस जलजले के झटकों से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लेकिन इन दिनों पहाड़ों की स्थितियां भारी बारिश के चलते सामान्य नहीं है। वहीं दूसरी ओर सीमांत में भालुओं की दहशत के बाद अब भूकंप के तेज झटकों से फिर लोग दहशत में आ गये हैं।

Next Post

मां भगवती नंदा को बुलाने बेमरू लाटू देवता की छंतोली आज कैलाश रवाना - पहाड़ रफ्तार

पौराणिक परंपरा के अनुसार द्ख्यार पट्टी में मां नंदा को बुलाने की परंपरा है। जो वर्षों से चली आ रही है। आज भी क्षेत्र के लोग इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। मां भगवती नंदा को बुलाने के लिए आज बेमरू से लाटा लिंग की अगुवाई में छंतोली […]

You May Like