चमोली : डॉ.ललित नारायण मिश्र ने चारधाम यात्रा पड़ावों पर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

Team PahadRaftar

चमोली : शहरी विकास निदेशालय के अपर निदेशक डॉ ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को बदरीनाथ चारधाम यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। सार्वजनिक शौचालय, पार्किंग स्थल एवं पूरे यात्रा मार्ग पर नियमित साफ सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखें। चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए अपर निदेशक ने तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने गौचर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, विष्णु प्रयाग एवं बदरीनाथ धाम तक विभिन्न यात्रा पड़ावों पर सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

Next Post

बदरीनाथ धाम में 30 वर्षों को ध्यान में रखकर बनाएं नई पेयजल योजना : डीएम  

बदरीनाथ के लिए अगले 30 वर्षों को ध्यान में रखकर बनाए नई पेयजल योजना का प्रस्ताव-डीएम चमोली बदरीनाथ धाम में भविष्य की जरूरतों के हिसाब से मास्टर प्लान के तहत नई पेयजल योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जल संस्थान को विस्तृत सर्वे करते हुए शीघ्र […]

You May Like