चमोली : जिलाधिकारी ने कमेड़ा से चमोली तक बदरीनाथ हाईवे का किया निरीक्षण

Team PahadRaftar

जिलाधिकारी ने कमेड़ा से चमोली तक बदरीनाथ हाईवे का किया निरीक्षण, जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्थाओं को भूस्खलन क्षेत्रों में मानव और तकनीकी संसाधन बढ़ाने के दिए निर्देश

चमोली : जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने रविवार को कमेड़ा से चमोली तक बदरीनाथ हाइवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और शीघ्र हाइवे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ हाइवे पर कमेड़ा, चटवापीपल और नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएचएडीसीएल के अधिकारियों से सुधारीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को मानव संसाधन और मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए 24 अप्रैल तक बदरीनाथ हाइवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूस्खलन क्षेत्रों का सुधारीकरण कर ब्लैक टॉप करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एनएचएडीसीएल के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर हुए टीटी प्रतियोगिता में दीया और शार्दुल नेगी ने जीता गोल्ड मेडल

ज्योतिर्मठ : अंतराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर टीटी ट्रैनिंग सेंटर में हुए खेल प्रतियोगिताओं में दीया और शार्दुल ने जीता गोल्ड मेडल संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ रविवार को अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग जनपद चमोली के सौजन्य से सीमांत पहाड़ी क्षेत्र ज्योर्तिमठ में खेलों को बढ़ावा देने […]

You May Like