चमोली : जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Team PahadRaftar

चमोली : मतदाता जागरूकता अभियान के अर्न्तगत कलेक्ट्रेट परिसर से मंदिर मार्ग होते हुए खेल मैदान तक बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और नोडल स्वीप अभिनव शाह ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। जिलाधिकारी ने बाइक रैली के माध्यम से मतदाताओं को अधिक संख्या में वोट देने की अपील की।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत बाइक रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और मतदान हेतु प्रेरित किया गया। युवा मतदाता, भारत का भाग्य विधाता। संकल्प हमारा टूटेगा, गर एक भी मतदाता छूटेगा। देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वो करेगा आदि नारों के माध्यम से मतदाताओं को अपने अपने बूथों पर मतदान करने का संदेश दिया।

Next Post

गौचर : जोशीमठ आपदा प्रभावितों को बमोथ गांव में बसाए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों को बमोथ गांव में बसाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। उप जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान प्रकाश रावत ने कहा है कि बमोथ गांव में प्रस्तावित वैलनेस सिटी […]

You May Like