प्रदेश में कोविड की दूसरी डोज लगाने में चमोली जिला पहले स्थान पर – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चमोली जिले ने पूरे प्रदेश में कोविड की दूसरी डोज लगाने में पहला स्थान हासिल कर लिया है। जिले में 80.6 प्रतिशत लोगों को कोविड की दूरी डोज लग चुकी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद की समस्त जनता एवं वैक्सीनेशन की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने जनता से अपील भी की है कि जो लोग छूट गए है वो जल्द से जल्द दूसरी डोज अवश्य लगाए। ताकि कोविड के खतरे को कम किया जा सके।  कोविड-19 वैक्सीनेशन के अन्तर्गत प्रथम डोज में भी जिले में 104.7 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।

Next Post

विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए डीएम ने की नोडल अधिकारियों की तैनाती - पहाड़ रफ्तार

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुव्यवस्थित, शान्तिपूर्ण, समयबद्ध एवं सफलतापूर्ण सम्पन्न करने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने विभिन्न कार्यो एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। उन्होंने सभी तैनात नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों, कार्यो एवं आयोग […]

You May Like