चमोली जिले ने पूरे प्रदेश में कोविड की दूसरी डोज लगाने में पहला स्थान हासिल कर लिया है। जिले में 80.6 प्रतिशत लोगों को कोविड की दूरी डोज लग चुकी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद की समस्त जनता एवं वैक्सीनेशन की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने जनता से अपील भी की है कि जो लोग छूट गए है वो जल्द से जल्द दूसरी डोज अवश्य लगाए। ताकि कोविड के खतरे को कम किया जा सके। कोविड-19 वैक्सीनेशन के अन्तर्गत प्रथम डोज में भी जिले में 104.7 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए डीएम ने की नोडल अधिकारियों की तैनाती - पहाड़ रफ्तार
Sat Nov 27 , 2021