चमोली : जिले के पंचायतों व नगर में चौपाल लगाकर मतदान के लिए किया जागरूक

Team PahadRaftar

ग्राम पंचायतों और नगरों में आयोजित की गई मतदाता चौपाल.मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए किया गया जागरूक 

चमोली : जिला निवार्चन विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों और नगरों में चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिले में चौपाल लगाने के साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय व तहसीलों में सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं। जिनके माध्यम से मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

चमोली में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर, गौचर, जोशीमठ और नगर पंचायत पीपलकोटी की ओर से विभिन्न वार्डों में मतदाता चौपाल का आयोजन किया गया। साथ ही जनपद के पाड़ली, सिमली, रविग्राम सहित अन्य गांवों में मतदाता शपथ, महिला चौपाल के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी कार्यालय चमोली, तहसील कार्यालय चमोली व पीजी कॉलेज गोपेश्वर, में युवा मतदाताओं ने सेल्फी प्वाइंट के साथ फोटो खींच कर शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प दोहराया। नगर क्षेत्रों में ध्वनि प्रसारक यंत्रों की मदद से भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Next Post

सीमांत जोशीमठ नगर में बर्फबारी, लोग ख़ुशी में झूमे - देखें वीडियो

जोशीमठ नगर में बर्फबारी लोग ख़ुशी में झूमे विंटर डेस्टिनेशन औली में भी हुआ ताजा हिमपात. संजय कुंवर जोशीमठ : सूबे के पहले सरहदी सीमांत नगर जोशीमठ में आज दोपहर में मौसम के करवट बदलते ही सीधा हिमपात शुरू हो गया, इस दुर्लभ प्राकृतिक नजारे को देखने के लिए लोगों […]

You May Like