
संजय कुंवर, चमोली/जोशीमठ
बिग ब्रेकिंग चमोली
बदरीनाथ विधान सभा उप चुनाव में 11 राउंड की मत गणना पूरी कांग्रेस के लखपत बुटोला अपने चिर प्रतिद्वंदी बीजेपी के राजेंद्र सिंह भंडारी से 3407+ 465 और करीब वोट से आगे चल रहे है।
Video Player
00:00
00:00
जोशीमठ ब्लॉक से बढ़त मिलने पर जोशीमठ कांग्रेस पार्टी के कार्य कर्ताओं ने ख़ुशी जताई है और अभी से नटराज चौराहे पर एकत्र होकर जबरदस्त नारे बाजी और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाने लगे है। कांग्रेसियों का कहना है की अयोध्या सीट के बाद बीजेपी अब बदरीनाथ विधान सभा सीट से भी हाथ धोने वाली है, जनता ने जोशीमठ क्षेत्र से चिंगारी को पूरी तरह से नकार दिया है।