चमोली : 13 मार्च को सीएम धामी गोपेश्वर में करेंगे शिरकत

Team PahadRaftar

गोपेश्वर पुलिस मैदान में 13 मार्च को आयोजित होगा लाभार्थी सम्मान समारोह,सीएम धामी करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास। डीएम ने अधिकारियों को सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

गोपेश्वर : चमोली जिला प्रशासन की ओर से 13 मार्च को पुलिस मैदान गोपेश्वर में लाभार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी समूहों को लाभ वितरण के साथ जनपद की कई विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

लाभार्थी सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु ने सोमवार को सभी संबंधित  अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित होने वाले लाभार्थी सम्मान समारोह के लिए मंच, सीटिंग अरेंजमेंट, विभागीय स्टॉल, यातायात, वाहन पार्किंग, शौचालय, सफाई, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी की जाए। बैठक पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम आरके पांडेय, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एपीडी केके पंत, सीईओ कुलदीप गैरोला सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

जोशीमठ : बड़ागांव में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा

बड़ागांव में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा, कार्यक्रम में बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार रहे मुख्य अतिथि। संजय कुंवर जोशीमठ / बड़ागांव : सीमांत जोशीमठ विकासखंड के बड़ागांव में मातृशक्ति के द्वारा बड़े धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा मनाया गया। रविवार देर शाम तक गोष्ठी एवं […]

You May Like