चमोली : चमोली की बेटी फ्लाइंग गर्ल भागीरथी ने 50 किमी दौड़ में पाया प्रथम स्थान, जीता 50 हजार का पुरस्कार

Team PahadRaftar

ऋषिकेश में आयोजित 50 किमी गंगा सस्टेनेबिलिटी रन में वाण (चमोली) की फ्लाइंग गर्ल भागीरथी को प्रथम स्थान,
50 हजार का नगद पुरस्कार जीता, 50 किलोमीटर दौड़ 4 घंटा 22 मिनट 27 सैकेंड में पूरी की।

ऋषिकेश में आयोजित गंगा सस्टेनेबिलिटी रन में चमोली के सदूरवरती वाण गांव की 22 वर्षीय भागीरथी बिष्ट ने 50 किलोमीटर दौड़ महज़ 4 घंटे 22 मिनट 27 सैकेंड में पूरी करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त होने पर भागीरथी को पुरस्कार के रूप में 50 हजार की नगद धनराशि और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।

फ्लाइंग गर्ल के नाम से प्रसिद्ध भागीरथी बिष्ट ने विगत दिन जम्मू-कश्मीर के जवाहरलाल नेहरू माउंटिनेटिंग इंस्टिट्यूट & विंटर स्कूल और कश्मीर टूरिज्म द्वारा आयोजित 11 किमी की लिडरवेट ट्रेल मैराथन में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर 15 हजार की नगद धनराशि प्राप्त की थी। भागीरथी के कोच और सिरमौरी चीता व अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुनील शर्मा ने बताया की भागीरथी बिष्ट बेहद प्रतिभाशाली ऐथलेटिक्स है, उसका सपना है कि वो देश के लिए ओलम्पिक में पदक जीतने में सफल हो सके।

Next Post

ऊखीमठ : मद्महेश्वर मेला समिति के संजय मनवाल बने अध्यक्ष, कहा भव्य होगा मेला

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर की डोली आगमन को लेकर मनसूना में लगने वाले त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेले के लिए जनप्रतिनिधियों एवं मेला समिति के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नयी कार्यकारिणी का गठन करते हुए संजय मनवाल को अध्यक्ष […]

You May Like