चमोली : जसबीर सिंह के आकस्मिक निधन पर चमोली पुलिस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Team PahadRaftar

आरक्षी जसबीर सिंह को चमोली पुलिस द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

10 सितंबर की प्रात: को आरक्षी जसबीर सिंह को चमोली पुलिस द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि उपचार के दौरान देहरादून में आरक्षी जसबीर सिंह के आकस्मिक निधन पर आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्व0 आरक्षी जसबीर सिंह जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा इस अपूर्ण क्षति से दुःखी उनके परिजनों के प्रति दुःख और संवेदना प्रकट करते हुए शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की। सम्पूर्ण चमोली पुलिस परिवार उक्त जवान के असमय मृत्यु पर अत्यधिक दुःखी है तथा इनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में निरीक्षक अभिसूचना इकाई सचिन चौहान एवं समस्त अधिकारी/कर्मगणों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस दौरान पुलिस लाईन में प्रतिसार निरीक्षक श्री आनन्द सिंह रावत, यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर सिंह उनियाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

Next Post

ऊखीमठ : जनता मिलन कार्यक्रम में सड़क ,बिजली, शिक्षा व मुआवजा के मुद्दे रहे छाए

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों द्वारा आज 21 समस्याएं दर्ज कराई गई। जिसमें सड़क, बिजली, शिक्षा, आवास, मुआवजा आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों […]

You May Like