संजय कुंवर की खेल रिपोर्ट
देहरादून : उत्तराखंड राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में सीमांत जोशीमठ के खिलाड़ियों का जलवा बरकरार, चार गोल्ड और तीन कांस्य पदक जीते
देहरादून में आज संपन्न हुए उत्तराखंड राज्य स्तरीय टेबल टेनिस खेल महाकुंभ महाकुंभ प्रतियोगिता में चमोली जिले के सीमांत जोशीमठ के होनहार बच्चों ने अपना जलवा बनाए रखा। आज अंडर 14 आयु बालिका वर्ग के मुकाबले में चमोली की दीया और काव्या ने देहरादून की बालिका टीम को 3.0 से मात देकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिले के लिए दो गोल्ड मेडल जीते। टेबल टेनिस खेल के एक अन्य स्पर्धा मिक्स डबल्स मुकाबले में भी ज्योर्तिमठ चमोली जनपद की खुशी नेगी और समीर सिंह ने फाइनल मैच में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने जनपद चमोली की नाम रोशन किया और बालक युगल वर्ग में भी ज्योर्तिमठ चमोली जनपद के सिद्धार्थ नेगी और आलोक सिंह ने कांस्य पदक अर्जित किया और बालिका एकल स्पर्धा में भी ज्योर्तिमठ चमोली की होनहार बालिका विभूति चौहान ने भी तीसरा स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय कांस्य पदक अपने जनपद चमोली के लिए अर्जित किया है।
गौर करने की बात यह है कि ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम जनपद चमोली के कुल आठ ही टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी बच्चों ने उत्तराखंड राज्य खेल महाकुंभ टीटी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था और उनमें से सात होनहार टीटी खिलाड़ी बच्चों ने आज राज्य टीटी मेडल हासिल किए हैं और एक बालक समस्त उत्तराखंड राज्य में चौथे स्थान पर आया है यानी राज्य स्तरीय टीटी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के सभी प्रतिभागी खिलाड़ी बच्चों का खेल प्रदर्शन इस देहरादून में सम्पन्न हुई टीटी खेल प्रतियोगिता में शानदार रहा है।