चमोली : मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने विकासभवन सभागार में पीएम किसान सम्मान निधि की समीक्षा की। उन्होंने जल्द से जल्द अवशेष लाभार्थियों की ईकेवाईसी कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी ब्लॉक प्रभारियों, सभी कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारियों को प्रत्येक गाव में कैम्प लगाकर ईकेवाईसी कराने और आधार सीडिंग के लिए किसानो को बैंकों में भेजने और जिनकी आधार सीडिंग नहीं हो पा रही है उनका इण्डियन पोस्ट पेमेंट बैंक व पोस्ट ऑफिस में नया खाता खुलवाने को कहा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मिलेट कैलेंण्डर का विमोचन भी किया गया।
मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य ने बताया कि जनपद में 53129 पीएम किसान निधि के रजिस्टर्ड लाभार्थी हैं। जिसमें 52129 लाभार्थियों को किस्तें प्राप्त हो रही हैं। लेकिन 6858 लाभार्थियों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करायी हैं जिस कारण उनको 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही बताया कि भारत सरकार द्वारा वाइब्रेंट विलेज के ग, घ श्रेणी के सेवानिवृत्ति/अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके पेंशनधारी कर्मचारियों सेवानिवृत्ति सैन्य कर्मचारियों सहित, पूर्व प्रधान को भी पीएम किसान योजना से जोडा जा रहा है और उनको लैंडसीडिंग से छूट प्रदान की गयी है।
बदरी - केदार मंदिर समिति को वीआईपी दर्शन से हुई डेढ़ करोड़ की आय
Tue Oct 31 , 2023