चमोली : तहसील दिवस पर सीडीओ ने सुनी जनसमस्याएं, 11 का मौके पर निस्तारण

Team PahadRaftar

तहसील दिवस पर सीडीओ ने सुनी समस्याएं 

चमोली : जन समस्याओं और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में चमोली ब्लाक सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 28 फरियादी अपने क्षेत्र से जुड़ी शिकायत लेकर पहुंचे। जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि दीर्घकालिक समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में आने वाले शिकायतों को गंभीरता लिया जाए। शिकायतों की निष्पक्ष रूप से जांच करने के बाद निर्धारित समय पर उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। कहा कि तहसील दिवस में आने वाले समस्याओं की नियमित समीक्षा भी की जाएगी।

Oplus_0

तहसील दिवस में लासी, सरतोली, ठेली, समेडुंग्रा, मजोठी, रांगतोली, खैनुरी, गढ़ोरा, मायापुर आदि गांवों से पहुंचे फरियादियों ने सड़क, विद्युत, पेयजल, भूमि का मुआवजा, मनरेगा, प्राकृतिक आपदा आदि से जुड़ी शिकायतें रखी। सैंजी-ब्यारा मोटर मार्ग निर्माण के लिए ग्राम सैंजी के किसानों की भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर सीडीओ ने पीएमजीएसवाई को प्रभावित लोगों में शीघ्र मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए गए। लांसी-सरतोली सड़क चौडीकरण, डामरीकरण, पुस्ता एवं नाली निर्माण सही मानकों के अनुसार न किए जाने की शिकायत पर एसडीएम को जांच करने को कहा। ग्राम पाडुली के कोठियाल गांव बुराली में भू-धंसाव से प्रभावित कृषि भूमि का मुआवजा न दिए जाने की शिकायत पर सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया। निजमुला-गौणा सडक पर पठेला तोक के पास भूस्खलन और सड़क का मलवा नीचे गिराने से आवासी भवन एवं इंटर कॉलेज को बने खतरे की समस्या पर एसडीएम को संबधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए समस्या का समाधान करने को कहा गया। तहसील दिवस में नगर क्षेत्र चमोली और मायपुर गढ़ोरा में पेयजल की समस्या, बाटुला, कोडिया आदि क्षेत्रों में झूलते विद्युत तार एवं पोल, भू-धंसाव, पुराना बाजार चमोली में क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत, साफ सफाई, नगर पालिका बस सेवा संचालित न होने से जुड़ी शिकायतों पर संबधित विभागों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख विनीता देवी, उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह राणा, तहसीलदार चन्द्र मोहन नगवाण सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम व आशा कार्यकत्रियों को दिया परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रशिक्षण

जसपाल नेगी  गौचर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज पौड़ी ब्लाक की समस्त आशा कार्यकत्री व ए.एन.एम. को परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ करने के लिए फैमिली प्लानिंग लाॅजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें ब्लाक की समस्त आशा व एएनएम को परिवार […]

You May Like