चमोली : जिला अस्पताल गोपेश्वर को जल्द मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन

Team PahadRaftar

जिला अस्पताल गोपेश्वर को जल्द मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन

चमोली : जिला अस्पताल गोपेश्वर को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक तीन मंजिला नया भवन मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा टीएचडीसी के सीएसआर फंड से नए भवन निर्माण के लिए 155.42 लाख धनराशि स्वीकृत की गई है। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने भवन निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में लैब, स्टोर और पंजीकरण काउंटर पर प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय इत्यादि सुविधा न होने के कारण दिक्कतें आ रही थी। इसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन निर्माण किया जा रहा है। नए भवन के भूतल पर पंजीकरण काउंटर व प्रतीक्षा कक्ष, प्रथम तल पर आधुनिक लैब और दूसरे तल पर दवा, उपकरणों का स्टोर कक्ष बनाए जाएंगे। नए भवन में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी। इससे मरीजों को उपचार कराने में सहूलियत मिलेगी।

जिला अस्पताल को आधुनिक चिकित्सा सुविधा से सुसज्जित बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसी माह के अंत तक अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा मिलने की भी उम्मीद है। आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलने से जल्द ही जिला अस्पताल का कायाकल्प होगा।

Next Post

चमोली : सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतकर्ताओं से डीएम ने फोन पर बात कर ली जानकारी

गोपेश्वर : सीएम हेल्पलाइन 1905 पर दर्ज शिकायतों के समाधान के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को तीन शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात कर जानकारी ली। डीएम अब तक 61 शिकायतकर्ताओं से फोन पर बता कर चुके हैं। जिसमें से 52 शिकायतकर्ताओं ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए बताया कि […]

You May Like