चमोली : मंदिरों में चलाया वृहद स्वच्छता अभियान

Team PahadRaftar

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चमोली जिले में चलाया गया वृहद सफाई अभियान, मंदिरों, नदी तटों और संगम स्थलों पर पालिका व पंचायतों के साथ सामाजिक संगठनों ने चलाया सफाई अभियान

चमोली : अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए जनपद चमोली में स्थित प्रमुख मंदिरों में भी विशेष पूजा, भजन-कीर्तन किए जा रहे हैं। जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों, नदी तटों व संगम स्थलों पर सबकी सहभागिता से विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं।

सोमवार को नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के तत्वाधान में वैतरणी कुंड, नगर पालिका जोशीमठ में ज्योर्तिमठ के पैदल मार्गों, पीपलकोटी में गरुण गंगा नदी व लक्ष्मी नारायण मंदिर, थराली में देवराडा नंदा मंदिर व पैदल मार्ग, गौचर में रघुनाथ मंदिर, गैरसैंण के गंगेश्वर महादेव, कर्णप्रयाग के उमा देवी मंदिर व अलकनंदा-पिंडर नदी के तटों पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। नगर क्षेत्र के मंदिरों को प्रकाशमान किया गया है। सामाजिक संगठनों एवं महिलाओं द्वारा मंदिर समिति के साथ मिलकर मंदिरों में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।

Next Post

ऊखीमठ : जलवायु परिवर्तन के कारण काश्तकारों की रबी की फसल हुई चौपट, फ्यूंली ने समय से पहले दी दस्तक

ऊखीमठ : जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में भी मौसम के अनुकूल बर्फबारी व बारिश न होने से काश्तकारों की रवि की फसल खासी प्रभावित होने से काश्तकारों को भविष्य की चिन्ता सताने लगी है।खेत – खलिहानों की में मार्च महीने में खिलने वाली फ्यूंली के जनवरी माह में खिलने […]

You May Like