बड़ी खबर चमोली : जिले में अतिक्रमणकारियों पर अब होगी बड़ी कार्यवाही, डीएम ने दिए आदेश, 3307 अतिक्रमण चिन्हित, जबकि अभी तक मात्र 458 हुई है कार्रवाई

Team PahadRaftar

चमोली  : उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा प्राप्त रिट में पारित आदेशों के क्रम में राजमार्गो, सरकारी एवं वन भूमि से त्वरित अतिक्रमण हटाने जाने के संबध में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि राजमार्गों, अन्य सड़क मार्गों के किनारे पड़ने वाली सरकारी भूमि एवं वन भूमि पर चिन्हित अवैघ अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी करते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए। सभी एसडीएम तहसील स्तर पर विभागों के साथ अतिक्रमण मामलों की नियमित समीक्षा करें और विभागों से निर्धारित प्रारूप में फोटोग्राफ सहित इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। ऐसे मामले जिनमें शासन से मार्ग निर्देशन की आवश्यकता है उनकी सूची भी दें।

अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि विभागों द्वारा सरकारी भूमि पर 3307 अतिक्रमण चिन्हित किए गए है। जिसमें से 458 स्थलों पर अतिक्रमण हटा लिए गए है। अतिक्रमण हटाने के लिए विभागों द्वारा 536 व्यक्तियों को नोटिस दिए गए हैं। इस दौरान सभी तहसीलों से उपजिलाधिकारी, विभागीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

Next Post

बदरीनाथ धाम में सिंहद्वार का ट्रीटमेंट कार्य शुरू

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर सिंहद्वार का ट्रीटमेंट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण  एएसआई) ने सिंह द्वार के उपचार रखरखाव का कार्य शुरू किया। संजय कुंवर बदरीनाथ धाम बदरीनाथ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) द्वारा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सहयोग से श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह […]

You May Like