चमोली : ब्यारा इलेवन ने जीता किक्रेट का फाइनल मैच

Team PahadRaftar

ब्यारा इलेवन ने जीता किक्रेट का फाइनल मैच

गोपेश्वर : निजमुला घाटी के ग्राम सभा व्यारा में क्रिकेट मैच का हुआ समापन। क्रिकेट मैच का फाइनल ब्यारा इलेवन और पाणा इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें ब्यारा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और ब्यारा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में 158 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए 134 रन बनाकर पाणा इलेवन ऑल आउट हो गई। और ब्यारा इलेवन ने 24 रनों से शानदार जीत दर्ज की। ब्यारा इलेवन की तरफ से ताजबर खत्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 48 रन जोड़े और मैन ऑफ द मैच रहे। मैच में पाणा इलेवन की टीम के खिलाड़ी अंशुल मैंन आफ द सीरीज चुने गये। मैच के मुख्य अतिथि ब्लाक मंडल अध्य्क्ष बीरेंद्र फर्स्वाण, विशिष्ठ अथिति पूर्व ग्राम प्रधान/ बिधायक प्रतिनिधि सुंदर फर्स्वाण, बरिष्ठ पत्रकार रणजीत नेगी,ब्यारा प्रधान बृज लाल, सरपंच ब्यारा रघुवीर बिष्ट,उप प्रधान बिनोद फर्स्वाण,सहकारी बैक मैनेजर रजत मैखुरी, नवीन,देवेन्द्र पंवार,भगत फर्स्वाण, भीम सिंह, कुँवर सिंह,नरेंद्र राणा,धन सिंह,दिनेश फर्स्वाण,हरेंद्र सिंह, सीता देवी,काशी देबी हेमा देबी आदि लोग मौजद थे। संचालन राकेश सेजवाल ने किया।

Next Post

आक्रोश : जोशीमठ आपदा प्रभावितों ने सरकार के खिलाफ निकाला विशाल मशाल जुलूस - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर जोशीमठ ब्रेकिंग न्यूज जोशीमठ भू धंसाव आपदा प्रभावितों के विस्थापन,पुनर्वास सहित उचित मुआवजे और नुकसान की भरपाई करने में प्रदेश सरकार की लेट लतीफी और प्रभावितों की उपेक्षा करने से गुस्साए जोशीमठ नगर के आपदा प्रभावित एकबार हाथ में मशाल लिए फिर उतरे सड़कों पर, मशाल जुलूस में […]

You May Like