चमोली : जिले में लगातार हो रही बारिश से जगह – जगह भूस्खलन हुआ है। जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बदरीनाथ नेशनल हाईवे नन्दप्रयाग और छिनका में पहाड़ी से मलवा आने से बंद हो गया। जिसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पीपलकोटी : आपदा प्रभावित मठ गांव के नीचे लगातार हो रहे भूधंसाव से चार परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। जिन्हें चमोली तहसील प्रशासन ने घर छोड़ने के नोटिस तो जारी कर दिए हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षित स्थान पर ठहरने की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई […]