
चमोली : मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बीच जनपद में भारी वर्षा हो जारी है। जिससे चमोली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा, नन्दप्रयाग, छिनका, बेलाकुची व पागलनाला में मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध है। वहीं लामबगड़ नाला बढ़ने से भी नेशनल हाईवे यहां बंद हो गया है। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही है।