चमोली : बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन व मलवा आने ने छह जगहों पर हुआ अवरूद्ध

Team PahadRaftar

चमोली : मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बीच जनपद में भारी वर्षा हो जारी है। जिससे चमोली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा, नन्दप्रयाग, छिनका, बेलाकुची व पागलनाला में मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध है। वहीं लामबगड़ नाला बढ़ने से भी नेशनल हाईवे यहां बंद हो गया है। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही है।

Next Post

जोशीमठ : पगनों गांव में धंस रही जमीन, भाग रहे लोग, टपक रहे आंसू

जोशीमठ विकासखंड के पगनो गांव का अस्तित्व पर मंडराया संकट के बादल, गांव के ऊपर से लगातार हो रहे भूधंसाव से सांसत में बनी जान, लोग भागकर जान बचा रहे हैं। कुछ परिवार विद्यालय में शरण लिए हुए हैं। अपनी जिंदगी भर की कमाई को अपने आंखों के सामने जमींदोज […]

You May Like