चमोली : बदरीनाथ हाईवे आधा दर्जन जगहों पर बाधित, विद्यालयों में भी अवकाश

Team PahadRaftar

चमोली : अतिवृष्टि का अलर्ट, जनपद के विद्यालयों में आज रहेगा अवकाश, बदरीनाथ हाईवे कंचन नाला,गोविंद घाट, सहित आधा दर्जन स्थानों पर बाधित

संजय कुंवर,जोशीमठ

पहाड़ों में मानसून अब पैर पसारने लगा है,पिछले 24 घंटों से चमोली जनपद में लगातार बारिश होने से जहां बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग चमोली से बदरीनाथ की मध्य आधा दर्जन स्थानों पर बाधित हुआ है। उच्च हिमालई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले भी उफान पर है,शनिवार को क्षेत्र में अतिवृष्टि की आशंका के दृष्टिगत विकासखंड नन्दा नगर, दशोली,और जोशीमठ के समस्त शासकीय सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है,इधर जोशीमठ छेत्र में भी लगातर बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, क्षेत्र के तोली नाले, लाम बगड़ नाला, कंचन नाला, गोविंद घाट नाला उफान पर आ गए है, सुबह कंचन नाले और गोविंद घाट के समीप बरसाती नाले में उफान के चलते बद्रीनाथ हाई वे भी बाधित हो गया।

 

Next Post

जोशीमठ : भारी वर्षा से अलकनंदा नदी उफान पर, विष्णु प्रयाग में तट तक पहुंचा पानी

अलकनन्दा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा, प्रथम प्रयाग विष्णु प्रयाग घाट भी खतरे में! संजय कुंवर उत्तराखंड के जोशीमठ बदरीनाथ क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश, बारिश के चलते नीति माणा घाटी में नदी नाले उफान पर है,अलकनंदा और धौली गंगा पुष्पावती, नदी भी उफान […]

You May Like