
चमोली : जिले में भारी बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे मारवाड़ी पुल के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया है। वहीं सेलंग पेट्रोल पम्प , पागलनाला व पीपलकोटी में भी हाईवे अवरूद्ध हो गया है। जबकि छिनका में हाईवे खोल दिया गया है। एनएच द्वारा अन्य जगहों पर भी हाईवे खोलने का कार्य किया जा रहा है।