चमोली : सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय के लिए पोखनी के बद्री सिंह को मिला प्रथम पुरस्कार

Team PahadRaftar

सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला स्तर पर किया गया सम्मानित

चमोली : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक शौचालयों में 19 नवंबर से 10 दिसंबर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत जनपद में शौचालय विहीन 477 परिवारों को स्वजल द्वारा शौचालय निर्माण हेतु चयन करने के साथ प्रोत्साहन धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक शौचालय में 03 गांव और व्यक्तिगत शौचालय में 05 लोगों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया गया। विकास भवन सभागार में मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सहायक परियोजना निदेशक केके पंत ने सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत और सार्वजनिक शौचालय के पुरस्कार से सभी विजेताओं को सम्मानित किया।

ग्राम पंचायत, ब्लाक स्तर पर आयोजित चयन प्रतियोगिता के बाद जिला स्तर पर व्यक्तिगत शौचालय में सर्वश्रेष्ठ शौचालय का प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत पोखनी के बद्री सिंह, द्वितीय पुरस्कार ग्राम पंचायत चोटिंग के चन्द्र सिंह और तृतीय पुरस्कार ग्राम पंचायत दिवाधार के सते सिंह को दिया गया। जबकि ग्राम पंचायत सेराविजयपुर के प्रेम बल्लभ और धारकोट के गजेंद्र सिंह को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सामुदायिक शौचालय में प्रथम पुरस्कार कमेडा, द्वितीय ईराणी और तृतीय खालकुमखोली को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही सांकेतिक तौर पर 477 स्वीकृत शौचालयों में से 30 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित किए गए।

सहायक परियोजना अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विश्व शौचालय दिवस पर 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। ग्राम पंचायत से ब्लाक और ब्लाक से जिला स्तर पर प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया गया। उन्होंने सभी विजेताओं को अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नीती घाटी : नीती घाटी में बाबा बर्फानी टिम्मरसैंण के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु 

नीती घाटी : नीति घाटी में बाबा बर्फानी टिम्मरसैंण के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु  संजय कुंवर अगर आपने क्रिसमस डे और 31 दिसंबर न्यू ईयर के जश्न के लिए शीतकालीन पर्यटन स्थली औली पहुंचने का कार्यक्रम बनाया है तो कृपया आज ही अपनी यात्रा रूपरेखा में औली […]

You May Like