चमोली जिले की 10 निकायों में 64.76 प्रतिशत हुआ औसत मतदान,निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह,नगर पंचायत थराली के देवराडा वार्ड के मतदाताओं ने नहीं किया मतदान
चमोली : नागर निकाय चुनाव के तहत चमोली जनपद की 10 निकायों के 80 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जिले की 10 निकायों में 64.76 प्रतिशत मतदान हुआ। निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मतदेय स्थलों पर दिनभर लंबी कतारें लगी रही। महिलाओं से लेकर बुजुर्ग, दिव्यांग और युवा मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने मतदान के दौरान प्रा.वि.कुंड और राइका गोपेश्वर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रा.वि.कुंड में स्थित अपने बूथ पर मतदान किया। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन कंट्रोल रूम से निरंतर दो-दो घण्टे में संकलित मतदान की सूचना का अवलोकन करने के साथ ही मतदेय स्थलों पर मौजूदा स्थिति का अपडेट लेते रहे। जिला निवार्चन अधिकारी ने कहा कि जनपद की सभी निकायों में चुनाव शांतिपूर्वक रहा।
निकाय क्षेत्रों में 250 दिव्यांग और 265 वरिष्ठ मतदाता चिन्हित किए गए थे। दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प, शौचालय, बिजली, पानी सहित मतदेय स्थल तक आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी की गई। दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान में सहायता हेतु 18 व्हीलचेयर की व्यवस्था के साथ ही प्रत्येक मतदेय स्थल पर वालंटियर के माध्यम से सहयोग प्रदान किया गया।
जनपद की 04 नगर पालिका परिषद और 06 नगर पंचायतों में 26112 महिला, 28062 पुरुष, 03 अन्य सहित कुल 54177 मतदाता पंजीकृत है। जिसमें से 17532 महिला, 17556 पुरुष, 02 अन्य सहित 35088 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले की 10 निकाय क्षेत्रों में कुल मतदान प्रतिशत 64.76 रहा।
नगर पालिका में सबसे ज्यादा मतदान गौचर में हुआ
-नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में सबसे ज्यादा 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 13162 मतदाताओं में से 4242 पुरुष, 4294 महिला एवं 02 अन्य सहित कुल 8538 मतदाताओं ने मतदान किया।
-नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग में 65.92 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 6327 मतदाताओं में से 2178 पुरुष एवं 1993 महिला सहित कुल 4171 मतदाताओं ने मतदान किया।
-नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ में 59.95 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 7937 मतदाताओं में से 2556 पुरुष एवं 2203 महिला सहित कुल 4759 मतदाताओं ने मतदान किया।
-नगर पालिका परिषद गौचर में 66.45 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 8516 मतदाताओं में से 2737 पुरुष एवं 2923 महिला सहित कुल 5660 मतदाताओं ने मतदान किया।
पंचायतों में सबसे ज्यादा मतदान नंदानगर में हुआ
नगर पंचायत नंदानगर में 80.93 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 1395 मतदाताओं में से 583 पुरुष एवं 546 महिला सहित कुल 1129 मतदाताओं ने मतदान किया।
-नगर पंचायत नंदप्रयाग में 76.51 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 2265 मतदाताओं में से 897 पुरुष एवं 836 महिला सहित कुल 1733 मतदाताओं ने मतदान किया।
नगर पंचायत थराली में 47.89 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 2967 मतदाताओं में से 724 पुरुष एवं 697 महिला सहित कुल 1421 मतदाताओं ने मतदान किया। देवराडा वार्ड में किसी ने भी मतदान नहीं किया।
नगर पंचायत गैरसैंण में 64.65 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 5251 मतदाताओं में से 1575 पुरुष एवं 1820 महिला सहित कुल 3395 मतदाताओं ने मतदान किया।
नगर पंचायत पोखरी में 61.43 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 3656 मतदाताओं में से 1025 पुरुष एवं 1221 महिला सहित कुल 2246 मतदाताओं ने मतदान किया।
नगर पंचायत पीपलकोटी में 75.37 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 2701 मतदाताओं में से 1039 पुरूष एवं 997 महिला सहित कुल 2036 मतदाताओं ने मतदान किया।
पिछले चुनाव आंकड़ों पर नजर डाले तो निकाय
चुनाव-2018 में जिले में कुल 65.79 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2018 में जनपद में 04 नगर पालिका परिषद और 05 नगर पंचायत थी। पिछले चुनाव में न0पा0 गोपेश्वर में 59.27, ज्योर्तिमठ में 63.91, कर्णप्रयाग 65.79 और गौचर में 68.73 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि न0 पंचायत थराली में 63.91, नन्दप्रयाग 69.77, पीपलकोटी 73.95, गैरसैंण 67.99 और पोखरी में 71.42 प्रतिशत मतदान प्रतिशत रहा था।
निकाय चुनाव के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी शुरू
निकाय चुनाव संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी शुरू हो गई है। सभी पोलिंग पार्टियों को आज ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतपेटी और निर्वाचन सामग्री को जमा करवाया जाना है। समाचार लिखे जाने तक 35 से अधिक पोलिंग पार्टियों ने स्ट्रांग रूम में निर्वाचन सामग्री जमा करवा दी है, जबकि दूरस्थ नगर निकायों की पोलिंग पार्टियों का आने का सिलसिला जारी है। सभी पार्टियों की सकुशल वापसी के बाद राजनीतिक दलों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील कर सुरक्षाबलों के हवाले किया जाएगा। निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी।