चमोली : न्यू ईयर के जश्न पर ऑरेंज “हिमस्खलन”अलर्ट का साया,कुंवारी पास ट्रैक के बेस कैम्प खुलारा,अखोड़ गेट्ठा में ही रोके गए सैकड़ों पर्यटक
संजय कुंवर
DGCR चंडीगढ़ ने चमोली जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्रों में फिर से हिम स्खलन की चेतावनी की जारी, यह एवलांच अलर्ट आज सोमवार 24 घण्टे के लिए किया गया जारी। 3000 मीटर से ऊपर के हिमालई क्षेत्रों में लेबल 3 के ऑरेंज एवलांच अलर्ट के बाद जिला प्रशासन चमोली ने प्रखंड के सभी ब्लॉक स्तरीय आपदा प्रबंधन विभाग को किया अलर्ट जारी, हिम स्खलन के ऑरेंज अलर्ट के चलते ज्योतिर्मठ पुलिस और एसडीआरएफ बल के साथ साथ नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन भी हुई मुस्तैद, हनुमान चट्टी से लेकर नीति घाटी, कुंवारी पास ट्रैक पर होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ की जा रही मॉनिटरिंग,बिना प्रशासन की अग्रिम अनुमति आदेशों तक उच्च हिमालई क्षेत्रों में किसी भी तरह की पर्यटन गतिविधियों पर लगाई गई है रोक, नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के बफर जोन और खूबसूरत विंटर ट्रैकिंग डेस्टिनेशन कुंवारी पास ट्रैक पर नए साल के जश्न मनाने गए सैकडो पर्यटकों को सुरक्षा की दृष्टि से बेस कैम्प खुलारा,और गुलिंग, अखोड़ गेट्ठा में ही रोका गया।
बता दें की देश के 10 सबसे बेहतरीन पहाड़ी लोकेशन वाले ट्रेकिंग डेस्टिनेशन में जोशीमठ क्षेत्र के कुंवारी पास ट्रैक जाना जाता है जहा वर्ष भर ट्रैकिंग और कैम्पिंग करने आने वाले हजारों पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। पिछले दिनों की बर्फबारी के बाद कुंवारी पास ट्रैक रूट का प्राकृतिक सौन्दर्य जबरदस्त नजर आ रहा है। यहां करीब 2 से तीन फीट बर्फ के साथ 360 डिग्री का बृहद हिमालई पर्वत श्रृंखलाएं और उनका व्यू देखने के लिए पूरे विंटर के साथ खासकर न्यू ईयर के जश्न के लिए सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं, ऐसे में हिम स्खलन के अलर्ट के कारण सभी पर्यटक दलों को कुंवारी पास ट्रैक के स्टार्टिंग प्वाइंट तुगासी के ऊपर गुलिंग कैंप, अखोड गेठा, खुलारा कैम्प के नीचे सुरक्षित जगहों पर रोका जा रहा है, आगे बड़ने की एवलांच के अलर्ट को देखते हुए नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन और वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क के तहत गोविंद घाट रेंज वन कर्मियों द्वारा बदरीनाथ क्षेत्र से लेकर नीति घाटी कुंवारी पास रूट पर लम्बी दूरी की गश्त जारी है।