चमोली : रूद्रनाथ ट्रेक से लापता आकाश का सकुशल हुआ रेस्क्यू

Team PahadRaftar

रूद्रनाथ से दर्शन कर लौटते समय लापता हुए श्रद्धालु को वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पुंग बुग्याल से ढूंढ निकाला 

संजय कुंवर

रुद्रनाथ,चमोली :  दिल्ली से 49 लोेगों का दल श्री रूद्रनाथ धाम की ट्रैकिंग पर आया था, जिनमें से एक व्यक्ति टीम से अलग हो गया था। जिनकी खोजबीन हेतु केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर की सर्च अभियान टीम वन दरोगा अनूप कुमार के साथ, स्थानीय ग्रामीणों और राजस्व विभाग की टीमें रुद्रनाथ पनार ट्रैक रूट पर रेस्क्यू हेतु पहुंची। सेंचुरी क्षेत्र में कल से लगातार युद्धस्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी रहा इस बीच लापता आकाश गुप्ता का सुराग मिलने की खबर आई है।

Oplus_0

जिसे वन विभाग की टीम ने पुंग बुग्याल के समीप नाले से ढूंढ निकाला है। वन दरोगा अनूप कुमार ने बताया की उनकी टीम कल से पनार क्षेत्र में  सर्च ऑपरेशन चला रही है इस बीच पुंग बुग्याल के पास लापता श्रद्धालु आकाश को सुरक्षित ढूंढ लिया गया है। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने राहत की सांस ली है। जिसके बाद इसकी सूचना आकाश के स्वजनों को दी गई है।

बता दें दिल्ली से रुद्रनाथ धाम के दर्शन कर 49 श्रद्धालुओं का दल वापस लौटा, लेकिन दर्शनों के बाद वापस लौटे दल के एक सदस्य के वापस नही लौटने पर दल में हड़कंप मच गया। लापता श्रद्धालु की आखिरी लोकेशन 3 अक्तूबर सुबह 11 बजे के करीब रुद्रनाथ ट्रेक के आसपास बताई गई। जिसको ट्रेस करने के लिए वन विभाग, स्थानीय लोगों की मदद से रुद्रनाथ ट्रेक के चप्पे – चप्पे पर सर्चिंग अभियान चलाया गया। वहीं एसडीआरएफ की एक टीम भी मदद के लिए ट्रेक रूट पर पहुंची, इस बीच वन विभाग के सर्चिंग अभियान टीम ने सूचना दी है की लापता श्रद्धालु मिल गया है जिसे वन विभाग की टीम ने पुंग बुग्याल के समीप खोज निकाला है। पर्यटक के मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है। और रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने भी राहत की सांस ली है। लापता तीर्थयात्री के स्वजनों ने सर्चिंग टीम का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ :  गुप्तकाशी - छेनागाड - बसुकेदार मोटर मार्ग पर पुश्ता ढहने से तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  गुप्तकाशी – छेनागाड – बसुकेदार मोटर मार्ग पर लम्बगौणी – नागजनई के मध्य मोटर मार्ग का पुश्ता ढहने से मोटर मार्ग पर बडे़ वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है तथा गुप्तकाशी से रूद्रप्रयाग जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही विद्या पीठ – चुन्नी बैण्ड से […]

You May Like