चमोली : आपदा के बाद अब जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए ग्रामीण रतजगा कर बजा रहे थाली

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : पहले तो चमोली जिले के ग्रामीणों ने आपदा की बड़ी मार झेली। आपदा के दौरान भी ग्रामीण अपने जीवन को बचाने के लिए रतजगा करते रहे। अब जब बरासत से कुछ निजात मिली तो अब ग्रामीण अपने मेहनत से उगाई धान की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए थाली बजाकर रतजगा करने में लगे हैं।

इन दिनों चमोली जिले के आपदा प्रभावित निजमुला घाटी, देवाल क्षेत्र, कौंज पौथनी, बंड क्षेत्र के गांवों में जंगली सुअरों ने आंतक मचाया हुआ है। सुअर रात को आकर खेतों में खड़ी फसल को रौंद कर चले जा रहे हैं। जिससे अब ग्रामीणों को फसल को बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली सुअरों के झुंड खेतों में आलू, धान, मंडुवा और बेल वाली सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से जंगली सुअरों के उत्पात से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
गाड़ी गांव के सरपंच तारेंद्र सिंह गड़िया, महिला मंगल दल अध्यक्ष राजेश्वरी देवी, सुनीता देवी, बरती देवी, शिवा, मंदोदरी देवी, वीरेंद्र सिंह, विक्रम, मुर्खल्या सिंह, योगंबर सिंह, हिम्मत सिंह आदि का कहना है कि तोली मल्ला, कनियाली, पलसारी, ग्वाड़, नेवा तोक में शाम होते ही सुअरों के झुंड खेतों में पहुंच रहे हैं। सुअर खड़ी फसल को तहस-नहस कर रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से सुअरों से निजात दिलाने की मांग की है।

Next Post

चमोली : लापता नाबालिक लड़की को पुलिस ने हरियाणा से किया सकुशल बरामद

गोपेश्वर : नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया हरियाणा से सकुशल बरामद, अभियुक्त को किया गिरफ्तार 26 अगस्त को वादी निवासी कौब नारायणबगड़ द्वारा थाना थराली पर आकर तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री जिसकी उम्र-17 वर्ष है स्कूल के लिए घर से निकली थी जो बाद में घर नहीं […]

You May Like