चमोली : अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का डंडा, कार्रवाई के निर्देश

Team PahadRaftar

केएस असवाल

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को सभी एसडीएम, पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी समस्या के लिए संबधित क्षेत्र के एसडीएम एवं पुलिस से सहयोग लिया जा सकता है। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण वाले मामलों की समीक्षा करते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग को अपने सभी डिविजनों के अन्तर्ग वन एवं वन पंचायतों क्षेत्रों, नगर निकायों को नगर क्षेत्रों और सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़कों पर सरकारी भूमि से तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ अन्य विभागों को भी निर्देशित किया विभागीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। उन्होंने कहा कि इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, डीएफओ रमाकान्त तिवाडी, अपर जिलाधिकारी डा.अभिेषेक त्रिपाठी, सीओ पुलिस नताशा सिंह सभी तहसीलों से उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

बदरीनाथ धाम में मौसम खुला तो हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

संजय कुंवर,बदरीनाथ धाम मौसम अपडेट न्यूज मोक्षधाम श्री बदरीनाथ में कल से रुकरुक कर हो रही बर्फबारी आज सुबह थम गई है। आज प्रातःकाल तेज सर्द हवाओं के बीच श्रद्धालुओं ने तप्त कुंड में स्नान कर सिंहद्वार के रास्ते भगवान बदरी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया। आज भी […]

You May Like