चमोली : प्रशासन ने पांच गांवों में अस्थाई लकड़ी पुल बना कर आवाजाही कराई शुरू

Team PahadRaftar

चमोली : जनपद में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण कई गांवों के संपर्क मार्ग एवं पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे गांवों में आवागमन प्रभावित हुआ है। गांवों क्षेत्रों में त्वरित रूप से आवाजाही को सुचारू करने के लिए जिला पंचायत के माध्यम से लकड़ी के अस्थाई पुल-पुलिया बनाए जा रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि गाड गदेरों पर निर्मित 13 पैदल पुलिया बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में प्रभावित हुआ है। जिला पंचायत के माध्यम से रानक गदेरा कनोल, सैंजी लगा मैकोट, घट गदेरा वाण, पेरी तोक वाण और कांेजपोथनी में अस्थाई लकडी की पुलिया बनाकर आवागमन सुचारू किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी पैदल पुलिया निर्माण हेतु कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

ऊखीमठ : भाजपा कार्यकर्ता मतदाता सूची में नाम दर्ज करने में करेंगे सहयोग

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : बृहस्पतिवार को भाजपा जिला संगठन रुद्रप्रयाग ने वोटर चेतना महा अभियान प्रशिक्षण के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जहां रुद्रप्रयाग विधानसभा की प्रशिक्षण कार्यशाला लाटा बाबा गेस्ट हाउस तिलवाड़ा में संपन्न हुई वहीं केदारनाथ विधानसभा की प्रशिक्षण कार्यशाला गणपति वेडिंग प्वाइंट अगस्त मुनि में […]

You May Like